view all

मुखर्जी की फोटो पर RSS ने दी सफाई, कहा- संघ को बदनाम करने की साजिश

मुखर्जी की यात्रा के बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें मुखर्जी 'प्रार्थना मुद्रा' में खड़े हुए दिख रहे हैं

FP Staff

गुरुवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस मुख्यालय पहुंचे. मुखर्जी के यहां पहुंचते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी तेज हो गईं. मुखर्जी की यात्रा के बाद उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें मुखर्जी 'प्रार्थना मुद्रा' में खड़े हुए दिख रहे हैं. जबकि असलियत में मुखर्जी प्रार्थना मुद्रा में खड़े ही नहीं हुए थे. यह एडिट फोटो है.

इस पर आरएसएस की तरफ से भी सफाई आ गई है. इसमें कहा गया है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रणब मुखर्जी की फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें वह प्रार्थना मुद्रा में खड़े हुए दिख रहे हैं. यह राजनीतिक पार्टियों मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचने के खिलाफ थे और अब यह लोग आरएसएस की छवि खराब करने के लिए यह सब कर रहे हैं. हम इस प्रकार की ओछी राजनीति की निंदा करते हैं.