view all

टीबी के इलाज के नाम है आज का गूगल डूडल

टीबी और हैजा का इलाज खोजने वाले रॉबर्ट कोच को आज गूगल ने अपना डूडल समर्पित किया है

FP Staff

गूगल डूडल ने आज महान वैज्ञानिक रॉबर्ट कोच को श्रद्धांजलि दी है. जर्मन मूल के रॉबर्ट कोच को मुख्य रूप से टीबी के इलाज के लिए जाना जाता है. कोच ने कॉलेरा, एंथ्रेक्स जैसी बीमारियों पर भी काम किया था. कोच ने ही पहली बार बताया था कि कई रोग बैक्टीरिया यानि छोटे जीवाणुओं के कारण होते हैं. कोच ने टीबी के बैक्टीरिया को खोजा और उसे अलग करने में सफलता पाई.

रॉबर्ट कोच


कोच को टीबी और हैजा जैसी बीमारियों के बैक्टीरिया को खोजने के लिए 1905 का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. टीबी को koch's disease भी कहा जाता है. उन्हें बैक्टीरियोलॉजी का पिता भी कहा जाता है. 1910 में दिल के दौरे से कोच का निधन हो गया मगर इससे पहले उन्होंने बैक्टीरिया पर इतना काम किया जिसकी नींव पर आज की मेडिकल साइंस का बड़ा हिस्सा टिका हुआ है.