view all

क्विक शॉट: जेंडर निरपेक्ष हुआ आतंक, चोटीकाट को स्किल इंडिया की जरुरत

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#Kashmir

धर्म-निरपेक्ष आतंक


हिंदू वकील बहल पाक के आतंकियों के सहयोगी,आतंक और कितना धर्म-निरपेक्ष होगा जी.

#Kashmir

आतंक का जेंडर-विमर्श

बुरका पहनकर आतंकी बैंक में घुस रहे हैं लूटने.

आतंक और कितना जेंडर-निरपेक्ष होगा जी.

#RajyaSabha

तीसरी ,चौथी कतार

राज्यसभा में विपक्ष के पहली कतार के नेताओं के हाल देखें- मायावती का इस्तीफा, येचुरी को पार्टी ने सांसद न बनाया, रामगोपाल यादव परिवार के बवाल में, शरद यादव का हाल तो साफ है. पहली कतार का यह हाल देख के ही राहुल कभी पहली कतार के न बनते.

#उत्पीड़न लोकसभा में

लोकसभा में 2017 में 12 अप्रैल तक बहस के दौरान 106 कविताएं सुनाई गईं.

106 कविता, कुछ सांसदों ने पूछा है कि क्या इसे उत्पीड़न की कार्रवाई माना जा सकता है.

#गायब सांसद और कविता

राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की अनुपस्थिति से सरकार परेशानी में आईं.

आलाकमान ने गायब सांसदों से पूछा-ज्यादा कविता तो लोकसभा में सुनाईं जाती है, आप राज्यसभा से क्यों गायब रहते हो.

#स्किल इंडिया

दिल्ली के आसपास रात में कोई लेडीज की चोटी चुपके से काटकर चला जाता है, बहुत खराब ढंग से. इन खराब काटने वालों को पकड़ कर, ढंग से बाल काटना सिखाया जाए, वरना स्किल इंडिया मुहिम भी बदनाम होगी.

#chinapak

पाइना के आतंकी

चीन कर्ज देकर पाक पर कब्जा कर रहा है, पाक सरकार यह सोच के खुश है-चलो जल्दी ही पाक के आतंकी भी चीन की समस्या होंगे.