view all

क्विक शॉट: गुजरात कांग्रेस करेगी पोर्टेबल बाढ़ की मांग, बेंगलुरु से ट्रांसफर करेगी सेवा

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#Bangalore

बंगलूर में बाढ़ का वेट


बाढ़ग्रस्त गुजरात से जाकर बंगलूर में रिसोर्टवान कांग्रेस विधायकों ने आलोचना से परेशान होकर कहा- हम बंगलूर में बाढ़ का वेट कर रहे हैं, यहां बाढ़ आते ही हम यहां सेवा कर देंगे.

#Bangalore

पोर्टेबल बाढ़

बंगलूर में रिसोर्टवान हुए कुछ कांग्रेस विधायकों ने कहा- पोर्टेबल बाढ़ का इंतजाम होना चाहिए, ताकि हम गुजरात की बाढ़ बंगलूर में ट्रांसफर करके यहीं राहत कार्य कर सकें.

#Bangalore

रिसोर्ट में कमल का फूल

बंगलूर के रिसोर्ट में कमल का फूल रिसोर्ट मालिक ने उखड़वा दिया, कुछ कांग्रेस विधायकों ने कमल का फूल 30 सेकंड से ज्यादा देख लिया. आलाकमान को डर हो गया था कि विधायक पाला बदल रहे हैं.

#MehboobaMufti

सच न मान लें

महबूबा मुफ्ती की जम्मू कश्मीर में दोहरी चुनौती है- एक वहां अलगाववादियों की कड़ी निंदा करना, दो- यह सुनिश्चित करना कि अलगाववादी इस निंदा को सच न मान लें.

#navajsharif

घपला नियोजन

पाक में नवाज घपलित हुए, तो उनके भाई या कई बेटे या बेटी ही पीएम होंगे.

सच्ची, घपलावान कुनबे अगर परिवार-नियोजन का चलन हो,तो आफत ही हो ले.

#NitishKumar

प्रशांत किशोर का मनरेगा

नीतीश के सलाहकार रहे प्रशांत किशोर फिर बेरोजगार हुए,मोदी राज में रोजगार खत्म ही हो रहे हैं.

#sharadyadav

ज्यादा रिटर्न

शरद यादव जैसे पुराने नेता अब कैलकुलेट न कर पा रहे हैं कि ज्यादा फायदा सेक्युलर होने में है या ईमानदार होने में.