view all

क्विक शॉट: बीजेपी से शरद यादव की खुन्नस, कहीं मार्गदर्शक मंडल का रास्ता न दिखा दे

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#NitishKumar

समझदार सास की तरह


शरद यादव समझदार सास की तरह यह बयान दे सकते हैं- जो कुछ भी नीतीश ने किया है, मुझसे पूछकर, मेरी राय लेकर ही किया है.

नासमझ इसे सीरियसली ले लेंगे.

समझदार इसे चुटकुला मानकर हंस लेंगे.

#NitishKumar

मार्गदर्शक मंडल का डर

शरद यादव तो बीजेपी के करीब जाने में यूं भी डरते हैं कि वहां जाते ही उन्हें मार्गदर्शक मंडल में ही भेजा जायेगा.

#NitishKumar

शत्रुघ्न सिन्हा भी

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मित्र नीतीश कुमार बीजेपी की तरफ आ गए हैं, अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा चाहें, तो वह भी बीजेपी की तरफ आ सकते हैं.

#NitishKumar

ना किये हुए गुनाह

आफत वामपंथी नेताओं की है, वामपंथी पार्टियों में वंशवाद नहीं है, पर उन्हें राहुल गांधी का बचाव और प्रमोशन करना पड़ता है. वामपंथी नेताओं पर वित्तीय करप्शन के आरोप बहुत कम लगते हैं, पर वामपंथी नेता लालू यादव के बचाव में जुट लिये हैं.

#NitishKumar

कल फिर

लालू यादव के हितचिंतकों ने उन्हें समझाया है- नीतीश के प्रति नरम रहें, क्या पता 2019 में उनके साथ फिर गठबंधन करना पड़े.

#rail

सेल्फी विद छिपकली

चूहे, छिपकली, कॉकरोच रेल के खाने में मिलने के बाद, रेल विभाग चूहा-टूरिज्म, सेल्फी विद छिपकली जैसी योजनाओं पर विचार कर रहा है.

अगली बार खाने में छिपकली मिली, रेलवे का बयान आ सकता है कि परेशान ना हों, इसके साथ सेल्फी लें.

#rail

मेंढक भी

चूहे,छिपकली, कॉकरोच तो मिल गये रेल के खाने में, अब मेंढक और दिखने लगें रेल कोच में, तो बायोलॉजी की मिनी प्रयोगशाला रेल कोच में ही बन सकती है बच्चों के लिए.