view all

क्विक शॉट: बीसीसीआई में मनरेगा रोजगार, जेल में माल्या की कैलेंडर शूट की गुहार

देश-दुनिया की हर हलचल पर आलोक पुराणिक की टेढ़ी नजर.

Alok Puranik

#BCCI

क्रिकेट में मनरेगा


जो लोग मोदी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि रोजगार पैदा नहीं हुए, उनके लिए बीसीसीआई ने जवाब दिया है- कोच- रवि शास्त्री, लगभग कोच- जहीर खान, विदेश में कोच- राहुल द्रविड़. इत्ते कोचों को रोजगार को क्रिकेट मनरेगा भी कहा जा सकता है.

#BCCI

क्रिकेट में सास-बहू

वो उनसे नाराज हैं, उन-उनसे भी नाराज हैं, थोड़ी मारधाड़ और हो जाये, तो के अक्षर से लगाव के चलते एकता कपूर क्रिकेट में सास-बहू भी बना सकती हैं.

#RBI

नोट गिनो लगातार

मैं ऐसी नौकरी में जाना चाहता हूं, जहां लगातार नोट गिनूं.

रिजर्व बैंक में ही ऐसी नौकरी मिल सकती है, नवंबर की नोटबंदी के नोट वहां अभी तक गिने जा रहे हैं.

#NitishKumar

ये भी सही, इसका उल्टा भी सही

नीतीश-लालू के रिश्तों पर आप जो भी चाहें, कह सकते हैं, सही होगा.

हां ठीक उसका उलटा भी उतना ही सही होगा.

#Sasikala

अम्मा की किचन

जयाललिता अम्मा की किचन में पांच रुपये में खाना मिलता था.

शशिकला अम्मा जेल में दो करोड़ की किचन में खाना खाती हैं.

मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है.

#Sasikala

किचन के आगे

दो करोड़ रुपये में जेल में तमिल नेता शशिकला का अलग किचन बना- यह सुनकर विजय माल्या ने पूछा है कि मेरे पास तो आठ हजार करोड़ रुपये हैं, तो क्या जेल में मेरे लिए माडलों के कैलेंडर की शूटिंग का जुगाड़ भी हो जायेगा ना.

#एकता

कश्मीर की पत्थरबाजी बंगाल के माल्दा से होती हुई अब नोएडा में भी आ गयी.

हर शहर में एक-एक पत्थरबाजी सेशन हो जाये, अब तो पक्के तौर पर कह सकें-कश्मीर से कन्याकुमारी एक हैं, पत्थरों के मामले में (अक्ल पर पड़े पत्थरों समेत).