view all

श्रीदेवी की मौत पर राजनीतिक गलियारों में भी शोक का माहौल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाध कोविंद तक सभी ने ट्वीट कर श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया है

FP Staff

रूप की रानी, चांदनी, मिस हवा हवाई और न जाने ऐसे ही कितने चुलबुले नामों से जानी जाने वाली बॉलीवुड की अदाकारा श्रीदेवी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. शनिवार रात कार्डिक अरेस्ट के कारण दुबई में उनकी मौत हो गई थी.

महज 54 साल की उम्र में दुनिया से रुखसत होने वाली श्रीदेवी की खबर पर न सिर्फ उनके चाहने वाले बल्कि राजनीतिक गलियारे भी उनकी मौत पर शोक जाहिर कर रहे हैं. ऐसे समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने ट्वीटर के जरिए बॉलीवुड की चांदनी की मौत पर शोक जताया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताते हुए कहा 'मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हैं, वह फिल्म उद्योग की एक अनुभवी अदाकारा थीं.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी श्रीदेवी की फिल्मों का जिक्र करते हुए शोक जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट किया 'मूंद्राम पिरई, लम्हे और इंगलिश विंगलिश जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. वह अन्य अभिनेताओं के लिए प्रेरणा रहीं हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बॉलीवुड की अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा 'भारत की पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक और असामान्य मौत के बारे में सुन कर स्तब्ध हूं.'

साउथ के सुपरस्टार ने भी श्रीदेवी की मौत पर शोक जताते हुए ट्वीट किया 'मैंने बॉलीवुड में एक करीबी दोस्त खो दिया और बॉलीवुड ने एक शानदार शख्सियत.'

हाल ही में अभिनेता से नेता बने ने कमल हासन ने ट्वीट किया कि श्रीदेवी के जीवन को एक किशोरावस्था से शानदार महिला तक देखा है. आखिरी मुलाकात के साथ ही उनके साथ बिताए कई खुशनुमा पल याद हैं. हम उन्हें याद करेंगे.

श्रीदेवी के चाहने वालों ने भी ट्विटर के जरिए अपनी पसंदीदा अदाकारा की मौत पर शोक जताया है.