view all

प्रकाश राज ने सीएम योगी से पूछा- क्या दीवारों के रंग बदलना विकास है?

पिछले शुक्रवार को हज हाउस की हरे-सफेद रंग की बाहरी दीवार को बदलकर भगवा रंग दिया गया था, राज इसी मुद्दे पर योगी सरकार को ट्रोल कर रहे थे

FP Staff

नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर प्रकाश राज ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने यूपी विधानसभा और सीएम हाउस के सामने किसानों के आलू गिराने की घटना पर हज कमेटी भवन के दीवारों को भगवा रंग में रंगे जाने की घटना से जोड़कर ये सवाल उठाए हैं.

प्रकाश राज ने #JustAsking हैशटैग के साथ ट्विटर पर लिखा, 'गुस्साए किसानों ने सीएम हाउस के सामने अपने आलू गिरा दिए और आपके कृषि मंत्री कह रहे हैं. कि आलुओं की क्वालिटी अच्छी नहीं थी और ये प्रदर्शन राजनीति मतलब से प्रेरित था. क्या इस तरह आप गुस्साए किसानों की समस्या का हल करेंगे. क्या दीवार का रंग बदलना ही विकास है. अगर ऐसा है तो क्या मिस्टर विकास पेंटर हैं?'


उनके इस ट्वीट को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी रिट्वीट किया.

बता दें कि पिछले शुक्रवार को हज हाउस की हरे-सफेद रंग की बाहरी दीवार को बदलकर भगवा रंग दिया गया था. इसका कई मुस्लिम संगठनों और राजनीतिक पार्टियों ने कड़ा विरोध किया था. विवाद बढ़ता देख इन दीवारों की फिर से रंगाई-पुताई करके इन्हें पहले जैसा पीला और सफेद रंग दे दिया गया.

सरकार ने कहा कि हज हाउस की बाहरी दीवारों को रंगने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जांच में बाउंड्री वॉल का रंग गाढ़ा मिला है, जो जारी निर्देशों के विपरीत था. अब हज समिति की बाउंड्री वॉल का रंग बदलवाया गया है. इस मामले में पुताई करवाने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

जबसे योगी सरकार सत्ता में आई है, तबसे भगवा रंग पर काफी जोर दिया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही सचिवालय भवन को भी भगवा रंग में रंगा गया था.