view all

paralympics 2018 :गूगल ने डूडल बनाकर दिव्यांग खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

48 देशों के तकरीबन 570 एथलीट 80 मेडल के लिए अपने-अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे

FP Staff

गूगल ने पैरालंपिक 2018 का डूडल बनाकर खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी हैं. मार्च 9-18 तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में इस ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कई खेलों को शामिल किया गया है. इसमें शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेते हैं.


इस ओलंपिक की शुरुआत कैसे हुई, इसकी भी दिलचस्प कहानी है. द्वितीय विश्व युद्ध के घायल सैनिकों को फिर से मुख्यधारा में लाने के लिए पैरालंपिक की शुरुआत हुई. रीढ़ की हड्डी के शिकार सैनिकों को ठीक करने के लिए खास तौर इसे शुरू किया गया था लेकिन दिनोंदिन इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि अब यह खास प्रतियोगिता साबित हो गई है.

साल 1948 में द्वितीय विश्व युद्ध में घायल सैनिकों को ठीक करने के लिए स्टोक मानडेविल अस्पताल में काम कर रहे न्यूरोलोजिस्ट सर गुडविंग गुट्टमान ने रिहेबिलेशन कार्यक्रम के लिए स्पोर्ट्स को चुना. यही अागे चलकर पैरालंपिक के नाम से जाना जाने लगा. इन खेलों को तब अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर गेम्स का नाम दिया गया.