view all

गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले इस एटीएम गार्ड के दीवाने हुए लोग

शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए पूरी दुनिया को बृजेंद्र सिंह से रूबरू करवाया और देखते ही उनकी कहनी वायरल हो गई

FP Staff

देहरादून में एक एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले बृजेंद्र सिंह की कहानी सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रही है. वजह है उनका एक ऐसा काम जिसने सबको उनका फैन दिया है. दरअसल बृजेंद्र सिंह एक रिटायर्ड आर्मी अफसर हैं. बावजूद इसके वो एक एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. लेकिन इन सब में खास बात ये है कि वो नौकरी के दौरान हर शाम गरीब बच्चों को पढ़ाते भी हैं.

शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए पूरी दुनिया को बृजेंद्र सिंह से रूबरू करवाया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ' एक रिटायर्ड आर्मी अफसर होने के बावजूद ये अब भी देश के काम आ रहे हैं. ये हर शाम गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. ऐसे इंसान को मेरा सलाम'


वीवीएस लक्ष्मण ने ये पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर की. इस पोस्ट ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बृजेंद्र सिंह के जज्बे को सलाम किया और उनकी देश के प्रति समर्पण की भावना की तारीफ की. देखते ही देखते बृजेंद्र जिंह की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. आप भी देखिए लोगों ने पोस्ट शेयर करते हुए क्या कहा-