view all

#MyNameInUrdu: सरहदों में बंटे, लेकिन ट्विटर पर नाम बदलकर दे रहे हैं प्यार का संदेश

ये हैशटैग तीन दिनों पहले शुरू किया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे काफी पॉपुलर हो गया है

FP Staff

आपको सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर लाखों बहसें मिल जाएंगी. सोशल मीडिया पर वैसे भी अकसर फ्रस्टेशन, गुस्सा और नफरत ही देखने को मिलती है लेकिन भारत-पाकिस्तान के ट्विटर यूजर्स के बीच फिलहाल कुछ ऐसा चल रहा है, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा.

ट्विटर पर भारतीय नफरत के जवाब में प्यार दिखाने के लिए अपना नाम उर्दू में लिख रहे हैं और इसके जवाब में भारतीय अपना नाम हिंदी में लिख रहे हैं. इसके लिए लोग हैशटैग #MyNameInUrdu #MyNameInHindi का इस्तेमाल कर रहे हैं.


ये हैशटैग तीन दिनों पहले शुरू किया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे काफी पॉपुलर हो गया है. इसे प्रभा राज के नाम के यूजर के हैंडल @deepsealioness से शुरू किया गया था.

ये मूवमेंट शुरू करने वाली प्रभा राज ने एक ट्वीट कर बताया कि इस मूवमेंट के बाद कुछ दिनों में ही उन्हें 23 हजार लोगों ने मेंशन किया है.

ट्विटर पर ये मूवमेंट काफी ट्रेंड हो रहा है और बहुत से लोगों ने अपना नाम बदलकर इसके पक्ष में ट्वीट किया है.