view all

मार्क ज़करबर्ग क्यों मांग रहे हैं फेसबुक पर माफी

मार्क ने ये माफी अपने किसी काम के लिए मांगी

FP Staff

फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग अपने 'काम' के लिए माफी मांग रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट तो नहीं कहा मगर माना जा सकता है कि उन्होंने ये माफी 'फेसबुक' के लिए मांगी है. मार्क इस शनिवार को एक यहूदी त्योहार 'यॉम किप्पुर' के दौरान ये बात फेसबुक पर पोस्ट की.

मार्क ने लिखा, 'मेरे काम का जिस तरह लोगों को साथ लाने की जगह, बांटने में इस्तेमाल किया वो गलत है. मैं माफी मांगता हूं और आगे अच्छा करने की कोशिश करूंगा. '


हालांकि मार्क ने किसी खास मुद्दे का जिक्र नहीं किया मगर माना जा रहा है कि 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूस के पैसा लगाकर ध्रुवीकरण करवाने के ऊपर ही मार्क ज़करबर्ग का ये माफीनामा है.

फेसबुक के ही अनुसार इस 6 सितंबर को उसको पता चला कि रूस ने 1 लाख डॉलर की रकम अमेरिकी चुनावों में फेसबुक विज्ञापनों पर खर्च की. 3000 विज्ञापनों और 470 फेक अकाउंट के जरिए ध्रुवीकरण, हिंसा, इमिग्रेशन, गे अधिकारों और नस्ल भेद को बढ़ावा देने वाले मुद्दों को चर्चा में लाय गया. इस मामले के बाद फेसबुक ने राजनीतिक विज्ञापनों के बारे में अपनी रणनीति बदली है.