view all

नोटबंदी के विरोध में 8 नवंबर को प्रोफाइल पिक 'ब्लैक' रखें यूजर: ममता

ममता ने जीएसटी को लोगों का उत्पीड़न करने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स’ बताया

Bhasha

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है. ममता ने जीएसटी को ‘लोगों का उत्पीड़न करने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए ग्रेट सेल्फिश टैक्स (महास्वार्थी टैक्स)’ बताया था.

ममता ने कहा कि नोटबंदी एक त्रासदी थी. उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को 8 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ विरोध के रूप में अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर काला करने की अपील की.


उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘लोगों को उत्पीड़ित करने वाला ग्रेट सेल्फिश टैक्स (जीएसटी) नौकरियां छीनने वाला. कारोबार को नुकसान पहुंचाने वाला. अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाला. भारत सरकार जीएसटी से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही.’

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले नोटबंदी घोटाले के खिलाफ विरोध के तौर पर 8 नवंबर को काला दिवस पर चलिए टि्वटर पर अपनी डीपी को बदलकर काला करें.’

टीएमसी ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह नोटबंदी के खिलाफ विरोध स्वरूप पश्चिम बंगाल में 8 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाएगी.