view all

डांसिंग अंकल के डांस पर फिदा हुए सीएम शिवराज, बताया प्रदेश का गौरव

वायरल हो रही वीडियो के बारे में संजीव का कहना है कि 12 मई को बने इस वीडियो के दौरान वह ग्वालियर में अपनी पत्नी के भाई की शादी में नाच रहे थे

FP Staff

सोशल मीडिया पर डांसिंग अंकल के नाम से मशहूर हो रहे संजीव श्रीवास्तव ने अपने डांस से सबको दीवाना बना दिया है. 46 साल के इलैक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के प्रॉफेसर संजीव का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह 1987 में आई फिल्म 'खुदगर्ज' के गाने 'मय से मीना से न साखी से' पर नाचते नजर आ रहे हैं.

डांसिंग अंकल की तारीफ करने वालों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी


उनकी इस वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट और लाइक किया जा रहा है. इनके वीडियो को रिट्वीट करने वालों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम है. उन्होंने श्रीवास्तव की तारीफ करते हुए ट्वीट किया 'मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो खास है.'

हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है... pic.twitter.com/8qM15uZVXF

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 1, 2018

80 के दशक में डांसर बनना चाहते थे वायरल हो रहे डांसिग अंकल

श्रीवास्तव के इस शानदार डांस ने लोगों को दीवाना कर दिया है और लोग इन्हें 'डांसिंग अंकल' कहने लगे हैं. असल जिंदगी में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रॉफेसर संजीव श्रीवास्तव 80 के दशक में डांसर बनना चाहते थे. लेकिन कड़े संघर्ष के बाद भी वह सफल ना हो सके. मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले संजीव का कहना है कि जवानी के दिनों में उन्होंने मध्य प्रदेश में कई डांस प्रतियोगिताएं जीती हैं.

संजीव कहते हैं 'मैं 1982 से डांस कर रहा हूं. डांस मुझे भगवान का दिया तोहफा है. मैंने डांस अपनी मां मोहिनी देवी श्रीवास्तव से सीखा था जो खुद एक क्लासिकल डांसर थी.' वायरल हो रही वीडियो के बारे में संजीव का कहना है कि 12 मई को बने इस वीडियो के दौरान वह ग्वालियर में अपनी पत्नी के भाई की शादी में नाच रहे थे और वीडियो में जो महिला दिख रही है वह उनकी पत्नी अंजली हैं. उन्होंने कहा 'वीडियो बनाने वाले को मैं नहीं जानता लेकिन जो भी है मैं उसका शुक्रगुजार हूं,'

अपने सपने को साकार न कर सकने का जो दर्द श्रीवास्तव के सीने में होगा जाहिर है वह वायरल हो रही इस वीडियो से जरूर कुछ राहत मिली होगी.