view all

ट्वीट कर राजदीप सरदेसाई ने अर्नब गोस्वामी को कहा 'फेंकू'

अर्नब ने यह दावा किया है कि गुजरात दंगों के दौरान सीएम हाउस के पास एक दंगाई भीड़ ने उनपर और उनकी कार पर हमला किया था

FP Staff

राजदीप सरदेसाई ने एक के बाद एक ट्वीट करके अर्नब गोस्वामी को झूठा और फेंकू कहा है.

दरअसल राजदीप ने अर्नब के असम में दिए गए भाषण के वीडियो के एक अंश को ट्वीट कर उन्हें झूठा कहा है. इस वीडियो में अर्नब यह कह रहे हैं कि 2002 के गुजरात दंगों के दौरान सीएम हाउस से महज 50 मीटर की दूरी पर एक दंगाई भीड़ ने उनपर और उनकी कार पर हमला कर दिया था.


राजदीप ने ट्वीट कर यह लिखा कि 'वाउ मेरे दोस्त अर्नब ने यह दावा किया है कि गुजरात दंगों के दौरान सीएम हाउस के पास एक दंगाई भीड़ ने उनपर और उनकी कार पर हमला किया था, जबकि सच्चाई यह है कि अर्नब ने अहमदाबाद दंगों को कवर नहीं किया था.

क्या है राजदीप का दावा?

राजदीप सरदेसाई ने यह भी लिखा है कि 'अर्नब जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं वह सही में हुई थी और हममें से कई लोग वहां थे लेकिन अर्नब वहां नहीं थे. मैंने गुजरात दंगों पर लिखी अपनी किताब में इसका जिक्र किया है.'

जिस वक्त गुजरात दंगे हुए थे उस वक्त राजदीप और अर्नब दोनों एनडीटीवी में काम कर रहे थे.

वैसे इस वीडियो की सही तारीख का पता नहीं चल रहा है लेकिन यह कहा जा रहा है कि अर्नब ने यह भाषण तब दिया था जब असम में कांग्रेस की सरकार थी.

राजदीप ने एक अन्य ट्वीट में अर्नब पर निशाना साधते हुए लिखा है कि फेंकूगिरी की हद होती है. यह देखने के बाद मुझे अपने प्रोफेशन पर दुख है.