view all

11 हजार फुट की ऊंचाई का वीडियो: पहाड़ पर खून जमा देने वाली ठंड और ITBP के जवान दिखा रहे मार्शल आर्ट

इस वीडियो में दिख रहा है कि कंपकपी ठंड में ये जवान मार्शल आर्ट कर रहे हैं

FP Staff

उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर भी खूब बर्फबारी हो रही है और खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऐसे में उत्तराखंड के औली में 11 हजार फुट की ऊंचाई में भारतीय-तिब्बत बॉर्डर पुलिस(आईटीबीपी) के जवानों का एक वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि कंपकपी ठंड में ये जवान मार्शल आर्ट कर रहे हैं. जवानों ने अपने शरीर पर कोई गर्म कपड़ा नहीं पहना है. शरीर के ऊपरी हिस्से में बिना कुछ पहने वह इस कारनामे को कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि जवानों के शरीर पर मौसम की मार का कोई असर नहीं हो सकता क्योंकि वह

देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं.

गौरतलब है कि पहाड़ों पर इस समय खूब बर्फबारी हो रही है. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कई जगह तो पारा माइनस के भी नीचे चला गया है.

कई जगह तो इतनी ठंड पड़ रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल है. ऐसे में जवानों के ये कारनामे लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: कांग्रेस में गरम दल की ज्वाला फूंकने वाले 'पंजाब केसरी' थे लाला लाजपत राय

ये भी पढ़ें: गडकरी की बातों से मोदी सरकार फिर असहज, जानें कब किस बयान से BJP नेतृत्व की बढ़ी टेंशन?