view all

आईपीएल 2017 Delhi vs Gujarat: ऋषभ पंत को बिग बी और मास्टर ब्लास्टर का सलाम

ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के थे.

FP Staff

43 गेंदों पर 97 रन की पारी खेलकर ऋषभ पंत क्रिकेट के नए सेंसेशन बन गए हैं. आईपीएल सीजन-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेली गई ये पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

ऋषभ के बल्ले से निकली ये पारी ट्विटर पर भी आग लगा रही है. क्रिकेट के लीजेंड्स से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन तक भी उनके इस उम्दा प्रदर्शन के आगे नतमस्तक हैं.


ट्विटर पर ऋषभ की इस पारी को कुछ यूं सलामी ठोकी जा रही है.

अमिताभ बच्चन ने ट्टीट किया है, 'उफ्फ! ऋषभ पंत ने क्या पारी खेली है. 100 न बना पाने का कोई गम नहीं. उनकी पारी इससे कहीं ज्यादा बड़ी है हमारे लिए.' अपने ट्वीट में बिग बी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने इसे आईपीएल के दसवें सीजन की अबतक की सबसे बेहतरीन पारी बताया.

हर्षा भोगले ने ऋषभ की तारीफ करते हुए कहा कि ऋषभ बॉलर के गेंद फेंकने से पहले ही बॉल को देख लेते होंगे. ये स्पेशल है.

क्रिकट्रैकर ने उस पल की तस्वीर शेयर की है जब ऋषभ की इस पारी के बाद पूरे स्टेडियम सहित बड़े-बड़ों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं.

रविंद्र जडेजा के फेमस पैरोडी अकाउंट ने ऋषभ को भविष्य का विराट कोहली बताया.

आईपीएल के लिए एंकरिंग कर रहे गौरव कपूर ने लिखा, 'ऋषभ पंत की शानदार पारी से ज्यादा मुझे सुरेश रैना का उन्हें मनाना अच्छा लगा.'

लोग ऋषभ के इस पारी के अलावा रैना के इस मूव की भी बहुत तारीफ कर रहे हैं