view all

women's day 2018: गूगल डूडल में महिलाओं की 12 कहानियां पढ़ीं आपने

गूगल की इन 12 कहानियों में एक कहानी भारत की भी है

FP Staff

8 मार्च को इंटरनेशनल वीमेंस डे पर गूगल ने अनोखा गूगल डूडल बनाया है. खास बात ये है कि ये डूडल महिला दिवस से एक दिन पहले यानी 7 मार्च की शाम को ही रिलीज़ कर दिया गया है. 1910 से 8 मार्च को महिला दिवस मनाने की परंपरा शुरू हूई.

इस गूगल डूडल में कई खास बाते हैं. एक इसमें कई डिज़ाइन्स हैं और हर एक में अलग-अलग कहानी है. इसमें गूगल ने 12 फीमेल आर्टिस्ट से गूगल ने बात की. दुनिया की अलग हिस्सों की इन आर्टिस्ट ने अलग अलग महिलाओं की कहानियां बनाईं. ये कहानियां internatioal women's day 2018 के गूगल डूडल का हिस्सा है. गूगल का कहना है कि हर कहानी एक लम्हे, एक व्यक्तित्व और घटना को बताती है, जो एक महिला के रूप में में जीवंत हुई. गूगल डूडल पर आप जो 12 कहानियां देखेंगे उनकी लिस्ट ये रही. गूगल #herstoryourstory चला रहा है.


Anna Haifisch – “Nov 1989”

Chihiro Takeuchi – “Ages and Stages”

Estelí Meza – “My Aunt Blossoms”

Francesca Sanna – “The Box”

Isuri – “Aarthi the Amazing”

Karabo Poppy Moletsane – “Ntsoaki’s Victory”

Kaveri Gopalakrishnan – “Up on the Roof”

Laerte – “Love”

Philippa Rice – “Trust”

Saffa Khan – “Homeland”

Tillie Walden – “Minutes”

Tunalaya Dunn – “Inwards”