view all

फिर सेना के लिए खड़े हुए गंभीर, देशवासियों से की झिझक तोड़ने की अपील

गौतम गंभीर ने एक बार फिर देश के लोगों से भारतीय सेना के समर्थन में खड़े होने की अपील की है.

FP Staff

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर देश के लोगों से भारतीय सेना के समर्थन में खड़े होने की अपील की है. एक बेहद प्रेरक मैसेज में दिल्ली के बल्लेबाज ने लोगों से अपनी झिझक को खत्म करने और जब भी सेना का जवान नजर आए तो उसे 'थैंक्यू' बोलने को कहा है.

आपको बता दें कि गंभीर फीवर एफएम के साथ मिलकर एक कैंपेन चला रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया.


एक मिनट और 20 सेकेंड के इस वीडिया में गौतम गंभीर को काली पट्टी बांधे और प्लेकार्ड्स के जरिये लोगों से सेना का समर्थन करने की अपील करते हुए देखा जा सकता है.

उन्होंने वीडियो में कहा है कि लोग सैनिकों का सम्‍मान तो करते हैं. लेकिन उन्‍हें थैंक्‍यू नहीं बोलते हैं. क्‍योंकि सभी के मुंह में झिझक की पट्टी बंधी है. ऐसा नहीं है कि गंभीर ने पहली बार सेना के जवानों के समर्थन में कोई कदम उठाया हो.

इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों का खर्च उठाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वो सुकमा हमले के सभी 25 शहीदों के बच्चों की शिक्षा से जुड़े सारे खर्च उठाएंगे.