view all

Idea-Vodafone साथ आए, Jio ने क्रेडिट लेकर लिए मजे

रिलायंस जियो ने इस मर्जर का पूरा क्रेडिट खुद ले लिया. जियो ने लिखा, '2016 से हम लोगों को साथ ला रहे हैं

FP Staff

शुक्रवार टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए काफी बड़ा दिन रहा. दो बड़ी कंपनियां आइडिया और वोडाफोन लंबे समय से चल रही प्रक्रिया के बाद आखिरकार आपस में मर्ज हो गईं. अब दोनों के मर्जर के बाद एयरटेल सबसे बड़ी कंपनी नहीं रही.

दोनों कंपनियों ने ट्विटर पर इसकी घोषणा कर इस मौके का सेलिब्रेशन किया है लेकिन रिलायंस जियो इस मौके पर मजे लेने में पीछे नहीं रहा. आइडिया ने इस मर्जर की आधिकारिक घोषणा हो जाने के बाद एक दूसरे ट्वीट में वोडाफोन के हैंडल को टैग करते हुए लिखा, 'वोडाफोन, सभी लोग हमारे बारे में बात कर रहे हैं.'


इस पर वोडाफोन ने जवाब दिया, 'हां आइडिया, अब वक्त आ गया है कि हम इसका ऐलान कर दें.'

इसके बाद रिलायंस जियो ने आइडिया के ट्वीट को रीट्वीट करते इस मर्जर का पूरा क्रेडिट खुद ले लिया. जियो ने लिखा, '2016 से हम लोगों को साथ ला रहे हैं. #WithLoveFromJio '

बता दें कि 31 अगस्त को टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर का मर्जर पूरा हो गया. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने भी इसको लेकर मंजूरी दे दी है. यह भारत की नंबर वन कंपनी बन गई है क्योंकि दोनों कंपनियों के ग्राहकों को मिलाकर 40.8 करोड़ है. इस कंपनी का नाम अब वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा.