view all

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की घर में भी खैर नहीं

पाकिस्तानियों ने पाक क्रिकेटर्स को गजब ट्रोल किया है.

FP Staff

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे रोमांचक मैचों में से एक भारत-पाक का मैच भारत की जीत के साथ खत्म हो चुका है. लेकिन मैच की सनसनी अभी तक नहीं गई. न भारत में, न पाकिस्तान में.

भारत की जीत के साथ एक बार ये साबित हो गया है कि भारत को हराना पाक के लिए मुश्किल है. लेकिन पाकिस्तान अगर यूं ही खेलेगा, तो जाहिर है, ये उसके लिए नामुमकिन होगा. और ये हम नहीं कह रहे, ये खुद पाकी क्रिकेट फैन कह रहे हैं.


हारने के बाद पाक क्रिकेटर्स की अपने ही देश में मिट्टी पलीद हो रही है. लोग इन प्लेयर्स को लताड़ लगाई जा रही है. और हां, ये भी जोड़ दें कि पाकिस्तान से जीत की बधाई और इंडियन क्रिकेटरों की तारीफें आई हैं.

अगर आपने मैच नहीं देखा तो आपके लिए ये ट्वीट्स मजेदार हो सकते हैं और अगर देखा है तो रिपीट टेलीकास्ट का मजा लीजिए.

अब पाकिस्तानियों को अपनी टीम से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं रही.

नहीं बिल्कुल नहीं लगा सकते.

हर्ष गोयनका ने अपने अकाउंट पर कुछ ट्वीट्स शेयर किए. इन ट्वीट्स में फ्रस्टेशन बुरी तरह से बाहर आ रहा है.

पाकिस्तानी कॉलमिस्ट रउफ क्लासरा ने अपनी वॉल पर ये शेयर किया है. क्या सच में पाकिस्तान में क्रिकेट सियायत और सियासत क्रिकेट बन चुकी है?

पाकिस्तान के पूर्व कानून मंत्री बाबर अवान ने भी क्रिकेट में राजनीति की निंदा की है.

यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स काउंसिल के साथ काम करने वाले बलोचिस्तान के मेहरान बलोच ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया इंडिया, पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाने के लिए. उसके झंडे तले खेलने वाले ऐसी ही हार के काबिल हैं.'

ये तो हद ही हो गई.

खैर, पाकिस्तान के गेम के अलावा एक और चीज है, जिसने सुर्खियां बनाई हैं. वो पाकिस्तानी बॉलर इमाद वसीम के हेयरस्टाइल ने. लोगों ने इमाद वसीम के बालों पर जो जोक्स मारे हैं, उन्होने क्रिएटिविटी की हदें पार कर दी है. कुछ ने तेरे नाम तो कुछ ने कुछ कुछ होता है की अंजली तक को याद कर लिया है.

पाकिस्तानी फ्रीलांसर ने कुछ यूं ट्वीट किया.

इएसपीएन क्रिकइन्फो के राइटर अहमर नक़वी ने पूरी स्टोरी कुछ यूं बयां की.

जी बिल्कुल आप इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते.

और हां चलते-चलते ये वीडियो देखना तो बनता है.