view all

#BlockNarendraModi: ट्विटर पर ट्रोल्स को लेकर पीएम का विरोध

पीएम मोदी जिसे फॉलो करते हैं उसने दिवंगत पत्रकार गौरी को 'कुतिया' कहा था

FP Staff

गौरी लंकेश की हत्या को लेकर लोगों का गुस्सा बुरी तरह फूट रहा है जिसकी बानगी सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती है.


इसी सिलसिले में गुरुवार को ट्विटर पर #BlockNarendraModi दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इससे ऊपर सिर्फ #AbuSalem ट्रेंड कर रहा है जिसे अदालत ने अभी-अभी सजा सुनाई है.

दरअसल यह हैशटैग इस्तेमाल करने वाले लोग प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्विटर पर गाली-गलौज करने वाले और महिलाओं को आपत्तिजनक बातें कहने वाले लोगों को फॉलो करने का विरोध कर रहे हैं. कन्नड़ जर्नलिस्ट-एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या के बाद उनके द्वारा फॉलो किए जा रहे एक शख्स 'निखिल दधीच' ने लंकेश को 'कुतिया' कह कर संबोधित किया था.

निखिल दधीच के बारे में बताया जा रहा है कि वह कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में है. गौरी की हत्या के कुछ घंटों बाद ही उसने ट्वीट किया, 'एक कुतिया कुत्ते की मौत क्या मरी, सारे पिल्ले एक सुर में बिलबिला रहे हैं.'

पीएम मोदी के अलावा भी दक्षिणपंथी विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले कई नेता उसे फॉलो करते हैं. इसे लेकर विरोध कर रहे लोगों ने मांग की है कि पीएम मोदी निखिल सहित इस तरह के लोगों को तत्काल अनफॉलो करें और माफी मांगें.