view all

Holi 2018: न्यू-यॉर्क से बनकर आया है होली वाला गूगल डूडल

गूगल ने इस डूडल में इस्तेमाल रंगों के मतलब भी बताए हैं

FP Staff

होली के मौके पर गूगल ने भी अपना डूडल बदल दिया है. आज गूगल के डूडल में कई सारे रंग दिख रहे हैं. औरतें और आदमी नाचते, रंग खेलते ढोल बजाते दिख रहे हैं.

खास बात ये है कि गूगल का ये होली स्पेशल डूडल भारत नहीं न्यू यॉर्क से आया है. अमेरिका में रहने वाली डिज़ाइनर अमृता मरीनो ने ये गूगल डूडल बनाया है.


अपने आधिकारिक ब्लॉग में गूगल ने इस डूडल के बारे में कहा है, ये पारंपरिक ढोल बजानेवाले एक घर से दूसरे घर जाते हैं. इससे होली के त्योहार में संगीत की एक मस्ती घुलती है. रंग अलग-अलग चीजों का प्रतीक होते हैं.

लाल प्रेम और उर्वरता को दिखाता है. पीला हल्दी का रंग है, जोकि प्राकृतिक उपचार है. नीला भगवान कृष्ण का रंग है. हरा नई शुरुआत का प्रतीक है. गूगल ने अपने ब्लॉग पर इस डूडल के ड्राफ्ट भी दिखाए हैं. ये वो वर्जन हैं जो 2018 होली के डूडल बनने की प्रक्रिया में तैयार हुए थे.

वैसे होली ऐसे समय आती है जब मौसम तेजी से बदल रहा होता है. न ज्यादा सर्दी और न ज्यादा गर्मी. तभी इस दौरान सरद-गरम होने का खतरा बढ़ जाता है. नतीजतन ज्यादातर लोग सुस्ती से ग्रस्त निढाल पड़े दिखते हैं. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक सुस्ती को दूर करने और लोगों में जोश भरने के लिए ही फाग और जोगीरा गाए जाते हैं. ढोल और मंजीरे की थाप पर लोग मस्ती करते दिखते हैं. पारंपरिक गीत-गाने का यह चलन पूरे शरीर में स्फूर्ति भरने में मददगार साबित होता है.