view all

ट्विटर पर किन जगहों पर बीजेपी से आगे निकल गई कांग्रेस

गुजरात चुनाव 2017 का हैशटैग बीस लाख से ज्यादा बार ट्वीट हुआ

FP Staff

गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद ट्विटर ने भी इलेक्शन से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में चुनाव के नतीजों से जुड़े कुछ ट्रेंड साफ दिखते हैं.

ट्विटर पर 1 से 18 दिसंबर के बीच लगभग 20 लाख बार #gujaratelection2017 का इस्तेमाल हुआ. सबसे ज्यादा बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम इन ट्वीट्स में लिया गया. इसके अलावा विकास का ज़िक्र भी गुजरात चुनाव के दौरान ट्वीट्स में खूब हुआ. विकास के ठीक बाद हिंदुत्व का ज़िक्र हुआ.


अगर पार्टियों की बात करें तो बीजेपी (@BJP4India) से ज्यादा मेंशन कांग्रेस (@INCIndia) को मिले. कांग्रेस को 42 प्रतिशत मेंशन मिले जबकि बीजेपी को 38 प्रतिशत. स्थानीय स्तर पर बीजेपी कांग्रेस से आगे रही.

नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा बार मेंशन किए गए नेता रहे. इनके ठीक पीछे राहुल गांधी हैं. तीसरे नंबर पर अमित शाह और चौथे पर हार्दिक पटेल काबिज़ हैं.

प्रत्याशियों की बात करें तो सीएम विजय रूपाणी ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित कैंडिडेट हैं. उनके ठीक पहुंचे जिग्नेश मेवाणी हैं. पहली बार चुनाव लड़ रहे मेवाणी के फॉलोवर भी इस चुनाव में खूब बढ़े. मेवाणी के ठीक बाद अल्पेश ठाकोर रहे.