view all

दुनिया को इंटरनेट का विजन देने वाले मार्शल मैक्लूहान के बर्थडे पर खास गूगल डूडल

मीडियम इज द मैसेज.

FP Tech

इंटरनेट के लिए आज बहुत खास दिन है. आज इंटरनेट का विजन दुनिया को देने वाले मीडिया विजनरी मार्शल मैक्लूहान का 106वां जन्मदिन है. इस मौके पर गूगल ने अपने खास डूडल के जरिए मैक्लूहान को याद किया है.

इस डूडल में जिफ्स के जरिए मैक्लूहान के उस थ्योरी को दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने संचार क्रांति के कम्यूनिकेशन के दौर को बांटा है.


उन्होंने संचार की इस थ्योरी को चार हिस्सों में बांटा है-

मौखिक संचार

शब्दों के जरिए संचार

छपाई का दौर

इलेक्ट्रॉनिक दौर.

कनाडा में जन्मे प्रोफेसर, फिलॉसफर और कम्यूनिकेशन थियोरिस्ट मैक्लूहान ने ही मीडिया की मशहूर थियोरी दी है- द मीडियम इज द मैसेज (माध्यम ही संदेश है).

मैक्लूहान ने कहा था कि कम्यूनिकेशन ही विकास निर्धारित करता है. साथ ही टेक्नॉलजी ही एक समाज को एक आकार देता है.

टीवी की शुरुआत के दौर में ही मैक्लूहान ने इंटरनेट का विजन पेश कर दिया था उन्होंने कह दिया था कि ये कम्यूनिकेशन सबकुछ बदल देगा. उन्होंने संभावना जता दी थी कि इस नए मीडियम का प्रभाव अभूतपूर्व होगा और वो बिल्कुल सही थे.

मार्शल मैक्लूहान.

उन्होंने कई किताबें लिखी हैं- अंडरस्टैंडिंग मीडिया, मीडियम इद द मैसेज, द गुटेनबर्ग गैलेक्सी आदि.