view all

ऑफिस डेस्क की जरूरत के नाम है आज का गूगल डूडल

14 नवंबर को ही होल पंच का पेटेंट करवाया गया था

FP Staff

आज का गूगल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी की बहुत ही छोटी सी मगर जरूरी चीज़ के ऊपर है. आज का गूगल डूडल होल पंच बनाने वाले जर्मन आविष्कारक फ्राइडरिच को समर्पित किया है.

सबसे पहले बेंजमिन स्मिथ ने कागज में छेद करने वाले औजार का आविष्कार किया. फ्राइडरिच ने इसमें सुधार करते हूए इसका बेहतर वर्जन बनाया और 14 नवंबर 1886 को इसका पेटेंट करवाया. होल पंच के अलावा फ्राइडरिच ने बाइंडर और इंक पेन की निब का आविष्कार किया है.


समय-समय पर इस होल पंच में कई बदलाव हुए हैं. इंक पेन भी अब स्टाइल के तौर पर इस्तेमाल होने लगे हैं. आने वाले समय में डिजिटलीकरण के बाद होल पंच का इस्तेमाल शायद और कम हो जाए. मगर दो शताब्दियों तक करोड़ों दफ्तरों की मेज पर इन आविष्कारों ने हमारी खूब मदद की है.