view all

'मॉडर्न फुटबॉल के जनक' एबेनेजर बॉब मार्ले के जन्मदिन पर गूगल ने बनाया खास डूडल

गूगल के इस हरे रंग के डूडल में कुछ प्लेयर्स फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं

FP Staff

गूगल ने गुरुवार को 'मॉडर्न फुटबॉल के जनक' कहे जाने वाले एबेनेज़र बॉब मार्ले का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए एक बेहद सुंदर डूडल बनाया है. 16 अगस्त 1831 को इंगलैंड में पैदा हुए एबेनेज़र कॉब मोर्ले का  गुरुवार को 187वां जन्मदिन है. इस मौके पर गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल बनाया है.

गूगल के इस हरे रंग के डूडल में कुछ प्लेयर्स फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ गूगल के अक्षरों के बीच में फुटबॉल बनाई गई है. उसके नीचे दो गोलों में मोर्ले की दो तस्वीरें लगी हुईं हैं.


मोर्ले ने बनाए थे फुटबॉल के नए नियम

मोर्ले को बचपन से ही खेलों में बहुत रुची थी. उन्होंने अपना पहला फुटबॉल मैच 1863 को खेला था. 1863 में ही मोर्ले ने फुटबॉल को स्टेबल करने के लिए कुछ नियम बनाए थे. उन्होंने इन नियमों को स्पोर्टस न्यूज पेपर बेल्स लाइस में भी लिखे. इसके बाद फुटबॉल ग्रुप मेंबर्स की एक मीटिंग में मोर्ले ने अपने इन नियमों के बारे में बताया. बाद में यही नियम फुटबॉल गेम में जोड़ लिए गए जो मैदान में गेम के दौरान होने वाली हिंसा को रोकने में कारगर साबित हुए. इसके साथ 1963 में मोर्ले फुटबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी बने थे. 1866 तक वो बतौर सेक्रैटरी काम करते रहे. फिर 1867 में उन्हें प्रेसिडेंट बना दिया गया.