view all

बाइनरी सिस्टम देने वाले महान गणितज्ञ गॉटफ्रीड विल्हम लाइबनीज को गूगल ने दी श्रद्धांजलि

इसके अलावा लाइबनीज ने आधुनिक कंप्यूटर औऱ स्मार्टफोन की आधारशीला भी रखी थी

FP Staff

जर्मन के महान गणितज्ञ और फिलोसोफी के महान ज्ञाता गॉटफ्रीड विल्हम लाइबनीज के 372वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है.

बाइनरी सिस्टम की खोज करने वाले लाइबनीज का जन्म एक जुलाई 1646 को रोमन साम्राज्य में हुआ था. गणित और फिलोसोफी के क्षेत्र को और विकसित करने में अतुलनीय योगदान देने के कारण उन्हें याद किया जाता है.


लाइबनीज ऐसे पहले शख्स थे जिन्होंन पास्कल के कैलकुलेटर में ऑटोमेटिक गुणा-भाग वाले फीचर पर काम किया और पाइनवील कैलकुलेटर की जानकारी देते हुए लाइबनीज वील का अविषष्कार किया. इसके अलावा उन्होंने आधुनिक कंप्यूटर और स्मार्टफोन की आधारशीला भी रखी थी. लाइबनीज मैकेनिकल कैलकुलेक्टर का अविष्कार करने वाले सबसे महान अविष्कारकों में से एक थे.

इसके अलावा लाइबनीज ने फिजिक्स और टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसी के साथ वे कानून क्षेत्र के महान ज्ञाता भी थे. बताया जाता है कि न्यूटन और लाइबनीज दोनों ही रॉयल सोसाइटी के सदस्य थे. दोनों ही एक दूसरे के काम को जानते थे मगर दोनों ने कभी एक साथ काम नहीं किया.लाइबनीज जिंदगी भर अविवाहित रहे. 14 नवंबर 1716 को उनका देहांत हो गया.