view all

Ganesh Chaturthi 2018: लड़की ने स्कूल ड्रेस में किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

इस गणेश चतुर्थी पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल ड्रैस पहनी लड़की ढोल बजते ही जबरदस्त डांस करना शुरू कर देती है.

FP Staff

गणेश चतुर्थी 2018 की शुरुआत हो चुकी है. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लोग जोश से भरे रहते हैं और बप्पा की जमकर पूजा अर्चना करते हैं. इसी क्रम में लोग मस्ती में नाचते, गाते भी देखे जाते हैं. जिसको लेकर इस गणेश चतुर्थी पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल ड्रेस पहनी लड़की ढोल बजते ही जबरदस्त डांस करना शुरू कर देती है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़की जो कंधे पर बैग और स्कूल ड्रेस में दिखाई दे रही है वो ढोल-नगाड़े बजते हैं अपने पांव थिरकाना शुरू कर देती है. लड़की का डांस इतना लाजवाब है कि हर कोई उसके डांस का दीवाना हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है.


लगता है मोदक का भोग

हर साल भाद्रपद्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. कहा जाता है चतुर्थी को सभी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता भगवान गणेश का जन्म मध्यकाल में हुआ था. गणपति की कृपा साल भर बनी रहे, इसलिए साल में 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व पर लोग बप्पा की घर में स्थापना करते हैं और उनकी नियमित तौर पर पूजा अर्चना करते हैं. गणेश जी की इस मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाकर षोड्शोपचार से पूजन किया जाता है, और मोदक का भोग लगाया जाता है. ज्योतिष में भी श्रीगणेश को चतुर्थी का स्वामी कहा गया है.