view all

राजनाथ सिंह की फेक तस्वीर क्यों हो रही सोशल मीडिया पर शेयर

सोशल मीडिया पर जिस तस्वीर को राजनाथ सिंह के नाम से शेयर किया जा रहा है वो दरअसल एक फिल्म का सीन है

FP Staff

सोशल मीडिया पर फेक तस्वीरों के जरिए अपने विरोधियों की छवि को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करना एक आम चलन है. कुछ दिन पहले बीजेपी के कुछ नेताओं और समर्थकों के गलत तस्वीरें ट्वीट कर देने से हंगामा हुआ था. इस बार बारी कांग्रेस समर्थकों की है.

इंटरनेट के तमाम प्लेटफॉर्म पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नाम से एक तस्वीर शेयर हो रही है. इसमें एक कुर्सी पर राजनाथ सिंह को बैठे दिखाया गया है. अगल-बगल कुछ पुलिस अधिकारी हैं. इनमें एक अधिक उम्र में पुलिस की वर्दी पहने आदमी राजनाथ सिंह के पैरों में झुका हुआ है. कहा जा रहा है कि ये गुजरात पुलिस के डीजीपी की तस्वीर है. जो गृहमंत्री के पैरों में गिरे हुए हैं.


ये तस्वीर पूरी तरह से फेक है. तस्वीर दरअसल फिल्म 'क्या यह सच है' का एक सीन है. ये फिल्म एक पूर्व आईएस योगेश प्रताप सिंह ने बनाई थी. इस सीन में अभिनेता के चेहरे को हटाकर राजनाथ सिंह का चेहरा लगा दिया गया है.

आलमगीर रिज़्वी नाम के एक कांग्रेस समर्थक ने ये तस्वीर ट्वीट की. जिसे कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ये लिखते हुए रीट्वीट किया कि अगर ये सच है तो शर्मनाक है. संजय ने तस्वीर के फेक साबित होने पर एक और ट्वीट किया और कहा कि वो अपना रीट्वीट डिलीट कर रहे हैं. आलमगीर भी अपना ट्वीट डिलीट करें, क्योंकि ये अनुचित, गलत और भ्रम उत्पन्न करने वाला है.

मंडी में जनसभा को संबोधित कर रहे राजनाथ सिंह ने खुद भी इस पर टिप्पणि की. उन्होंने कहा, मेरी फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. जिसमें एक पुलिसवाला मेरे पैर छू रहा है.

इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगें वो कोई पद ग्रहण न करें.