view all

क्या है covfefe? ट्रंप के इस ट्वीट के बाद बड़े-बड़ों के पास है बस यही सवाल

डोनॉल्ड ट्रंप की वजह से #Covfefe ट्रेंड कर रहा है. लेकिन ये है क्या?

Tulika Kushwaha

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते ही हैं. कभी उल्टे-पुल्टे बयान तो कभी गलत स्पेलिंग के चलते वो अपनी भद्द पिटवाते रहते हैं लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है तो सबके सिर के ऊपर से जा रहा है.

सचमुच! अब उनका ये ट्वीट सबके समझ से परे है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया-


पता नहीं आपको ये ट्वीट समझ में आया या नहीं, लेकिन आखिरी शब्द तो आप बिल्कुल नहीं समझ सकते क्योंकि ट्रंप ने इस शब्द का आविष्कार आधी रात में किया है. ऐसा लग रहा था कि ट्रंप लिखने की कोशिश कर रहे थे 'Despite the constant negative press coverage' लेकिन न जाने ऐसा क्या हुआ, जो उनका 'coverage' 'covfefe' में बदल गया. ये टाइपिंग की गलती हो सकती है लेकिन जब काफी वक्त तक ये ट्वीट डिलीट नहीं हुआ तो लोगों ने इसे एक सुनहरा मौका ही समझा.

सोशल मीडिया पर #covfefe ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने इस पर इतने जबरदस्त मीम्स बनाए हैं, जिन्होंने सेंस ऑफ ह्यूमर और जोक्स की हदें पार कर दी हैं.

ये रहे कुछ नमूने-

सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट किया गया है इस स्क्रीनशॉट को. ट्रंप ने पिछले दिनों सउदी अरब के यात्रा पर थे, उन्होंने एक चमकीले गोले के साथ फोटो खिंचाई थी, जिसकी तुलना लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के सारूमान से की गई थी. अगर उस फोटो को दिमाग में रखें और इन ट्वीट्स को देखें तो इन ट्विटर लीजेंड्स को इनाम मिलना चाहिए.

अगर ऐसे बंदे के हाथों से ऐसे ट्वीट पर ट्वीट आते रहें, जिनके हाथों में न्यूक्लियर बॉम्ब का बटन हो तो आप भी कुछ ऐसा ही रिएक्ट करेंगे.

ये ट्वीट तो जबरदस्त है. क्या पता? ट्रंप का कोई भरोसा नहीं है.

यहां तक कि क्वीन एलिजाबेथ के पास भी बस एक ही सवाल है.

और किसी भी सवाल के अल्टरनेटिव जवाब के लिए कैलिएन कॉन्वे तो हैं ही.

अगर आपने मशहूर कॉमेडी शो फ्रेंड्स देखा है और जोइ ट्रिबियानी की फ्रेंच लर्निंग याद है तो ये ट्वीट आपके लिए है.

और जब #covfefe कुछ ज्यादा ही ट्रेंड करने लगे तो-

और आज का बेस्ट मीम्स अवॉर्ड जाता है इस ट्वीट को-

खैर, उम्मीद है कि ट्रंप अपने अद्भुत ट्वीट्स से हमारा मनोरंजन करते रहेंगे.