view all

Diwali 2018: इन प्यारभरे संदेशों के साथ अपने करीबियों को दें दिवाली की शुभकामनाएं

हम आपके लिए लेकर आएं हैं दिवाली के कुछ ऐसे प्यारभरे संदेश जो आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं.

FP Staff

हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार दिवाली का काउंटडाउन शुरू हो गया है. लोगों की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. कार्तिक महीने की अमावस्या को हर साल दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन रावण पर भगवान राम विजय हासिल कर अयोध्या वापस लौटे थे. जिसके बाद लोगों ने भगवान राम के आने की खुशी में दीप जलाकर उनका स्वागत किया.

दिवाली के इस पर्व और भी यादगार बनाने के लिए लोग एक दूसरे को तोहफे भी देते हैं और दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं हैं दिवाली के कुछ ऐसे प्यारभरे संदेश जो आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज सकते हैं.


श्री राम जी आपके संसार में

सुख की बरसात करें,

और दुखों का नाश करें

प्रेम की फुलझड़ी से

आपका घर आंगन रौशन हो

आपको दीपावली की

हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपावली आए

साथ अपने खुशियां लाए

बिछड़े थे हम जिनके

साथ बचपन में,

फुलझडि़यां उनकी याद लाए.

क्या हुआ अगर हम साथ

नहीं आज उनके,

उनकी याद लिए ये

दीपावली तो आए.

दीपावली की हार्दिक बधाई!

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,

हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,

इतना उजाला हो आपके जीवन में,

कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे

हैप्पी दिवाली!

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से

विद्या मिले सरस्वती से

दौलत मिले लक्ष्मी से

प्यार मिले सब से

दिवाली के अवसर पर

यही दुआ है दिल से

हैप्पी दिवाली!

इस दिवाली जलाना हजारों दिये

खूब करना उजाला खुशी के लिए

एक कोने में एक दिया जलाना जरुर

जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए

हैप्पी दिवाली!