view all

Dhanteras 2018: इन संदेशों के साथ फेसबुक, व्हॉट्सऐप पर दें अपनों को धनतेरस की बधाई

हम आपके लिए लेकर आए हैं धनतेरस के कुछ शानदार संदेश जिसके जरिए आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को विश कर सकते हैं.

FP Staff

हर त्योहार की तरह धनतेरस का भी अपना एक खास महत्व होता है. इस दिन धन और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है.

शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्‍म हुआ था. इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान वो अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे. इसी कारण से भगवान धन्वंतरि को औषधी का जनक भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी के बर्तन खरीदना भी शुभ होता है. इस दिन लोग अपने करीबियों को धनतेरस की बधाई भेजकर इस त्योहार को और भी यादगार बना देते हैं. तो देर किस बात की, हम आपके लिए लेकर आए हैं धनतेरस के कुछ शानदार संदेश जिसके जरिए आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को विश कर सकते हैं.


धन धान्य से भरी है धनतेरस,

धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,

माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक;

आओ मिल करें पूजन उनका, जो हैं जीवन की उद्धारक.

धनतेरस की शुभकामनाएं!

इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर काम हो,

मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,

धनतेरस आपके लिए बहुत ही भाग्यवान हो.

धनतेरस कि हार्दिक बधाई.

इस धनतेरस पर कुछ खास हो,

दिलों में खुशियां घर में सुख का वास हो,

हीरे मोती पर आपका ताज हो,

मिटे दूरियां सब आपके पास हों,

ये धनतेरस आपके लिए ख़ास हो.

हैप्पी धनतेरस!

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन कि बौछार,

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार,

हैप्पी धनतेरस!