view all

DU के इस टॉप कॉलेज में लगे आपत्तिजनक पोस्टर पर बवाल

कॉलेज कैंपस में लगे आपत्तिजनक पोस्टर के खिलाफ फेसबुक पर लोगों ने काफी गुस्सा जाहिर किया है

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में लगे एक पोस्टर से सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत के लिए रखी गई फ्रेशर पार्टी में लगी एक पोस्टर में लिखा गया है: हिंदू कॉलेज में 'माल' और 'माल' दोनों मिलता है.

कॉलेज कैंपस में लगे इस आपत्तिजनक पोस्टर के खिलाफ फेसबुक पर लोगों ने काफी गुस्सा जाहिर किया है.


इस पोस्टर को कॉलेज के एक छात्र ने पिंजड़ा तोड़ के फेसबुक ग्रुप में डाला था, जिसके बाद इसे काफी शेयर किया गया. हिंदू कॉलेज के प्रधानमंत्री ने कॉलेज कैंपस में लगे पोस्टर की निंदा करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है, 'हिंदू कॉलेज परिसर में या कहीं भी इस तरह के अपमानजनक और नारी-द्वेषी वाक्यांशों के उपयोग की निंदा करता है.'

पिंजड़ा तोड़ ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा:

कॉलेज कैंपस में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी विरोध जताया है.