view all

योगी पर ट्वीट कर खुद ट्रोल हो गए शशि थरूर, लोगों ने कहा- अपाहिज सोच

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीएम योगी के संगम स्नान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की

FP Staff

कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. वजह है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर किया गया उनका ट्वीट. दरअसल मंगलवार को सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट के साथ प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने संगम स्नान भी किया. सीएम योगी के संगम स्नान का वोडियो भी जारी किया गया था.

इसके बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीएम योगी के संगम स्नान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं. इस संगम में सब नंगे हैं! जय गंगा मैया की! हालांकि शशि थरूर का ये ट्वीट उन्हीं पर भारी पड़ गया और उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा.


इस दौरान कई लोगों ने शशि थरूर को याद दिलाया कि कांग्रेस नेता भी कब-कब गंगा में डुबकी लगाते रहे हैं. आप भी पढ़िए लोगों ने किस तरह किया शशि थरूर को ट्रोल क्या

इसके पहले थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा था कि उन्हें (शशि थरूर) कुंभ के महत्व की कैसे जानकारी होगी? वो जिस तरह के माहौल में पले-बढ़े हैं इसलिए इसके बारे में नहीं जान सकते. उन्होंने कहा कि आप लोगों (कांग्रेस नेताओं) ने बहुत पाप किए हैं इसलिए गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित कर लें.