view all

'बुआ भतीजे के कारण नहीं प्रभु श्रीराम को नाराज करने से हुई हार'

बीजेपी की इस हार को लेकर बड़ी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी यानी बुआ भतीजे का जोड़ बीजेपी पर भारी पड़ा है. फूलपुर और गोरखपुर दोनों जगह बीजेपी हार रही है. ये हार इसलिए भी खास है क्योंकि एक सीट सीएम योगी की है और दूसरी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की.

इसके तुरंत बाद शिवसेना ने बीजेपी पर तंज कसा है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि नरेश अग्रवाल को शामिल करने से प्रभु श्रीराम नाराज हो गए. राउत की मानें तो वो नहीं मानते हैं कि सपा-बसपा गठबंधन ने काम किया. उनके हिसाब से श्रीराम की सबसे ज्यादा निंदा करने वाले नेता के लिए बीजेपीने रेड कार्पेट डाला. इसी से श्रीराम उनके खिलाफ हो गए.


इनके अलावा सोशल मीडिया पर भी इन नतीजों से जुड़ी हुई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने इसको अगस्त में हुई बच्चों की मौत और उसके बाद लापरवाही वाले बयानों से जो़ड़ा.

किसी ने लिखा कि विपक्ष की मांग हैं कि आम चुनावों को भी उपचुनाव कहा जाए. लोगों ने ये भी कहा कि बीजेपी का इनकाउंटर चालू है. चेतन भगत के अनुसार ये जीत आइडियोलॉजी पर अर्थमेटिक की जीत है.