view all

कैराना में हार के बाद ट्रोल हुई बीजेपी, लोगों ने कहा 'जिन्ना पर गन्ना की जीत'

लोगों ने ट्वीट किया कि 9 किलोमीटर के रोड शो से बीजेपी को कैराना उपचुनाव में महज 9 मिनट की लीड मिली

FP Staff

कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव में हुई बीजेपी की हार का जश्न तो विपक्षी दल मना ही रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी लोग बीजेपी का मखौल उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग मोदी की नीतियों और हाल ही में उठाए गए जिन्ना के मुद्दे को जोड़ते हुए बीजेपी को ट्रोल कर रहे हैं. पढ़िए उनमें से कुछ मजेदार ट्वीट्स.

ट्विटर पर साक्षी जोशी ने ट्वीट किया कि कैराना उप चुनाव में लोगों ने गन्ने की मिठास को जिताया और जिन्ना को कब्र का रास्ता दिखाया.


एमके बालयान नाम के ट्विटर हैंडल से एक कार्टून पोस्ट किया गया जिसमें लिखा है 'कितना कीचड़ डाला लेकिन फिर भी कमल नहीं खिला.'

प्रोफेशनल सेवक नाम के ट्विटर हैंडल किए गए ट्वीट में लिखा है '9 किलोमीटर की रैली को कैराना उपचुनाव ने फ्लॉप साबित कर दिया. 2019 से पहले बाकी का 96 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे बना लेना अन्यथा उत्तर प्रदेश 56 इंच के सीने की हवा निकाल देगा.'

नीरज भाटिया ने ट्वीट किया कि 9 किलोमीटर के रोड शो से बीजेपी को कैराना उपचुनाव में महज 9 मिनट की लीड मिली.

कृष्णेंद्र राय ने ट्वीट किया