view all

शहीदों के साथ बर्बरता: ट्विटर पर दिखा गुस्सा, लोगों ने कहा #BadlaLo

कई लोगों ने लिखा है, 'हम हमेशा की तरह सिर्फ कड़ी निंदा करके बदला लेते हैं.'

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इनके शवों के साथ पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने (बैट) बर्बरता की थी. बैट ने दोनों शवों को क्षत-विक्षत कर दिया.

इस घटना से आक्रोशित लोग ट्विटर पर #BadlaLo के हैशटैग से सरकार की तरफ से कोई एक्शन नहीं लेने की नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं.


कई लोगों ने लिखा है कि हम हमेशा की तरह सिर्फ कड़ी निंदा करके बदला लेते हैं.

@ModiLeDubega नाम के यूजर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साल 2009 में किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैंने ऐसा ईमानदार पीएम नहीं देखा जो बिना वोटबैंक की परवाह किए अपनी सरकार की खुद ही आलोचना कर रहे हैं.'

@rohitkeshari0 ने लिखा, 'अब वो वक्त आ गया है कि जब पाकिस्तान से बदला लिया जाए.'

@DeepakM75327208 ने सवाल किया, 'अब तो हद हो गई है. आखिर क्या कर रही है सरकार?'

@6usRajeev नाम के यूजर ने लिखा है, 'ये बेहद शर्मिंदगी भरा होगा अगर अब भी हमने जवाब नहीं दिया.'

@snmoondनाम के यूजर ने दूसरे देशों से तुलना करते हुए एक मीम बनाई है.

@santoshsp1077 ने लिखा, 'कब तक रहेगी ऐसी चुप्पी.'