view all

ट्रेन में अच्छे मोबाइल नेटवर्क के लिए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने खोजा ये अनोखा तरीका

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्रेन में अच्छे नेटवर्क्स के लिए एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला

FP Staff

ट्रेन में यात्रा के दौरान फोन पर बात कर पाना लगभग असंभव ही होता है, क्योंकि फोन पर नेटवर्क का हाल ऐसा रहता है कि कब आए और कब जाए कुछ पता नहीं. लेकिन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्रेन में अच्छे नेटवर्क्स के लिए एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है.

राजधानी में सफर करते वक्त सुप्रियो ने मजाकिया लहजे में अपने पग (डॉग) की एक फोटो ट्वीट की और उम्मीद जताई कि इससे शायद वोडाफोन के नेटवर्क आ जाएं. हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया गया. आपको बता दें कि वोडाफोन के एड में एक बच्चे के साथ पग को दिखाया जाता था. जहां-जहां वो बच्चा जाता था, पग भी उसके साथ रहता था. इस एड की टैग लाइन भी यही था कि, 'वेयर एवर यू गो वी फॉलो'.


ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'मैं राजधानी में अपने साथ अपने पग एडी को लेकर भी गया, मुझे उम्मीद थी कि पूरे सफर में वोडाफोन के नेटवर्क उसे फॉलो करेंगे. क्योंकि वो वोडाफोन का ब्रैंड एंबेस्डर है, वो अपने नेटवर्क में आखिर यही तो दावा करते हैं.' ट्वीट जरूर डिलीट कर दिया, लेकिन ट्विटर पर लोगों ने इसे लेकर खूब मजे लिए.