view all

ऑस्ट्रेलिया को भायी भारत की खाट, कीमत जानकर हैरान हैं लोग

ट्विटर यूजर लिख रहे हैं, हम भारतीय जिन चीजों का इस्तेमाल करने में शरमाते हैं वही यहां से बाहर प्रचलित हो रही है

FP Staff

ऐसी कई चीजें हैं जो भारत की होकर भी अब हमारे देश में बहुत कम दिखती है लेकिन उन चीजों का प्रचार-प्रसार दूसरे देशों में हो चुका होता है. आयुर्वेद से लेकर योग तक का महत्व दूसरे देशों में भारत से बेहतर समझा गया है. वैसे ही अब एक भरतीय सामान ऑस्ट्रेलिया में पॉपुलर हो चुका है और उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि भारत के लोग सुनकर ही हैरान हैं.

आपने ‘चारपाई’ (जिसे खाट या खटिया भी कहते हैं) का नाम सुना होगा या गांव से आपका वास्ता हो तभी देखा होगा. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के लोगों को चारपाई पसंद आ गई है और इसकी कीमत 909 डॉलर है जो यहां की करेंसी के अनुसार लगभग 50, 000 रुपए है.


एक ऐड काफी लोकप्रिय हो रहा है जिसमें जूट की रस्सियों और लकड़ी के फ्रेम के साथ एक मूल 'चारपाई' दिख रही है, जिसे बेचने के लिए बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया के इस विज्ञापन ने भारतीय ट्विटर यूजर को हैरान कर दिया है. चारपाई की मांग ऑस्ट्रेलिया में हो रही है, इससे ज्यादा हैरान लोग इसकी कीमत को लेकर हो रहे हैं.

इस ऐड में खाट को भारतीय पारंपरिक डे-बेड बताया गया है. साथ ही इसके ‘आरामदायक’ होने का भी दावा किया है. इस विज्ञापन में लिखा गया है कि, कस्टमर्स की सुविधा और डिमांड के अनुसार खाट की लंबाई-चौड़ाई तय की जाएगी.

विज्ञापन में कहा गया है कि यह चारपाई मजबूत मोर्टिज़ और टेनन जॉइंट्स के साथ खूबसूरत मैपल लकड़ी से बनी है. विज्ञापन के अनुसार, यह चारपाई मनीला रस्सी का उपयोग करके 'हाथ से बुना बिस्तर' है और कहा गया है कि यह 100 फीसदी ऑस्‍ट्रेलिया में बनी है.

इस विज्ञापन को लेकर ट्वीटर पर खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. कुछ लोग इसके दाम को लेकर कमेंट कर रहे हैं तो कुछ इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट भी कर रहे हैं.

@AshiQuotes नाम की ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है कि हम भारतीय जिन चीजों का इस्तेमाल करने में शरमाते हैं वही यहां से बाहर प्रचलित हो रही है. जैसे 'दातुन' 'दोना' और अब चारपाई.

@gavyasudha ने ट्वीट किया है-

@vineet_chugh-नाम के यूजर ने ट्वीट किया है, आखिर 'मेक इन इंडिया' काम करने करने लगा.

@im_amitptl- ने ट्वीट किया है, 'यहां हम पश्चिम को अपनाने में व्यस्त हैं वहीं दुनिया हमें फॉलो कर रही है.'

@AmitMishra1207- ने लिखा है