view all

एक्‍टर जावेद जाफरी ने लिखा 'काउपोरेट' सेक्टर, ट्विटर यूजर्स ने घेरा

एक यूजर ने पीएम मोदी के नाम लिखी चिठ्ठी की तस्वीर शेयर की है

FP Staff

बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी ने टि्वटर के जरिए गाय को लेकर देश में बने माहौल पर तंज कसा है. उन्‍होंने ट्वीट किया, 'देश में एक नया सेक्‍टर उभर कर सामने आया है. इसे काउपोरेट सेक्‍टर कहा जाता है!'

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब गाय को बचाने के नाम पर कथित गौरक्षक कई जगहों पर हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं. इसी तरह की घटनाओं में से एक में राजस्‍थान के अलवर में पहलू खान नाम के एक मुस्लिम व्‍यक्ति की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई थी.


जावेद जाफरी के इस बयान को सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली. कई लोगों ने उन्‍हें घेर लिया तो कईयों ने उनका समर्थन भी किया. एक यूजर ने एक्‍टर के समर्थन में आरएसएस का परोक्ष रूप से मजाक भी उड़ाया.

यूजर ने लिखा, 'भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था का यह सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेक्‍टर है और नागपुर काउपोरेट मुख्‍यालय के विशेषज्ञों के अनुसार इससे लाखों नौकरियां मिलेंगी जैसे कि 90 के दशक में मिली थीं.' एक अन्‍य ने लिखा, 'यह अच्‍छी बात है... काउ सेक्‍टर मेक इन इंडिया से जुड़ा है.'

@jaavedjaaferi नाम के यूजर ने लिखा-

कई टि्वटर यूजर जावेद जाफरी के ट्वीट से नाखुश भी नजर आए. एक ने लिखा, 'कमेंट करना अच्‍छी बात है. लेकिन क्‍या आप में इस्‍लामिक आतंकवाद, तीन तलाक जैसे मुस्लिमों से जुड़े मसलों पर बोलने का साहस है.' एक अन्‍य यूजर का कहना था, 'तो इसमें बुरा क्या है गौमाता की जय हो.'

एक यूजर ने तो पीएम मोदी के नाम लिखी चिठ्ठी की तस्वीर ही शेयर कर दी है. अब आप भी देखिए कि उन्होंने क्या-क्या फरमाईशें की हैं.

[न्यूज़ 18 इंडिया से साभार]