view all

इस फोटोग्राफर की तस्वीरें देखकर समझिए कि पैशन क्या होता है

इंडोनेशिया के इस दिव्यांग फोटोग्राफर ने नेशनल जिओग्राफिक जैसी संस्थाओं के लिए फोटोग्राफी की है

FP Staff

डीएसलआर लेकर अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फोटोग्राफी को पैशन कई लोग लिखते हैं. मगर 25 साल के इंडोनेशियाई फोटोग्राफर असमद ज़ुल्कारनैन को देखकर समझ आता है कि पैशन किस को कहते हैं. असमद बचपन से ही हाथ और पैर दोनों नहीं हैं मगर वो फोटोग्राफी भी करते हैं और उन्हें कंप्यूटर पर एडिट भी करते हैं.

असमद कैमरा अपने चेहरे और मुंह से ऑपरेट करते हैं. दजोएल (DZOEL) के नाम से फोटोग्राफी करने वाले असमद ने उधार लेकर कैमरा खरीदा. असमद आने जाने के लिए गो कार्ट का इस्तेमाल करते हैं.

धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई. अब असमद नैशनल जिओग्राफिक्स जैसे प्रतिष्ठित नामों के लिए फोटोग्राफी कर चुके हैं. अलजज़ीरा और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने असमद पर शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं.