view all

सिद्धू की रैली में 'पाकिस्तान ज़िदाबाद' के नारों का सच क्या है?

जिस प्राइवेट चैनल ने वीडियो में गड़बड़ी करके ट्वीट किया है, सिद्धू उसके खिलाफ मुकदमा करने वाले हैं

FP Staff

पाकिस्तान में जब इमरान खान की सरकार बनी तो भारत में सबसे ज्यादा खुशी ताजा-ताजा कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू को ही हुई होगी. हाल ही में सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने का श्रेय भी पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान को ही दिया था.


इमरान खान और सिद्धू की दोस्ती को निशाना बनाते हुए एक प्राइवेट चैनल ने कहा था कि सिद्धू के भाषण के दौरान 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाए गए थे. हालांकि यह पोल खुलते ही कि वीडियो में 'पाकिस्तान ज़िदाबाद' नहीं बल्कि 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए थे. इसके बाद 'बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के नारे भी लगे. एक प्राइवेट चैनल ने उस वीडियो को फैब्रिकेट करके उसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह पाकिस्तान ज़िदाबाद की आवाजें आ रही हैं.

फर्जी वीडियो पर एक्शन

सिद्धू ने फर्जी वीडियो ट्वीट करके वाले प्राइवेट चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है. सिद्धू ने यह भी कहा कि वह वीडियो एक साजिश है जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. कुछ चैनलों ने 'जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल' को तोड़ मरोड़ कर विवादित नारे के रूप में दिखाया.