view all

हिंदी के ये 10 शब्द पड़ते हैं अंग्रेजी पर भारी, जमाएंगे आपका इम्प्रेशन

हिंदी के ऐसे 10 प्रभावशाली शब्द जो कहीं न कहीं पड़ते हैं अंग्रेजी पर भारी

FP Staff

हमारे देश में लोग अपना इम्प्रेशन बनाने के लिए अंग्रेजी या फिर किसी दूसरी भाषा के भारी शब्दों का प्रयोग करते हैं. लेकिन अपनी मातृ भाषा 'हिंदी' की ताकत को समझने में अक्सर चूक कर जाते हैं.

अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी में ऐसे बहुत से शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी बात को बेहतर ढंग से पेश करने में कर सकते हैं. जानिए हिंदी के ऐसे 10 प्रभावशाली शब्द जो कहीं न कहीं पड़ते हैं अंग्रेजी और दूसरी विदेशी भाषाओं के शब्दों पर भारी.


1. Release - मोक्ष

2. Wastage of time - मटरगश्ती

3. Curiosity - जिज्ञासा

4. Damage - क्षति

5. Intense craving - तृष्णा

6. Context - संदर्भ

7. Showy - आडम्बरपूर्ण

8. Ungrateful - कृतघ्न

9. Strength - पराक्रम

10. Vendor - विक्रेता