view all

10% Reservation Debate: अठावले की अनोखी कविता और ठहाकों से गूंजा सदन

उन्होंने ऐसी ही एक कविता मंगलवार को लोकसभा में भी सुनाई थी

FP Staff

सवर्ण आरक्षण बिल पर हो रही गहन चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने माहौल को हल्का करने के लिए बुधवार को राज्यसभा में एक मजेदार कविता पढ़ी. उन्होंने कल यानी मंगलवार को लोकसभा में भी एक कविता पढ़ी थी. बुधवार को अठावले ने जो कविता पढ़ी वह इस प्रकार है-

सवर्णों को आरक्षण देने की दिखाई है नरेंद्र मोदी जी ने हिम्मत


इसलिए 2019 में बढ़ेगी उनकी कीमत

सवर्णों में भी थी गरीबी की रेखा

नरेंद्र मोदी जी ने उसको देखा

और 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ले लिया मौका

लेकिन 70 साल कांग्रेस ने दिया सवर्णों को धोका

नरेंद्र मोदी जी का कारवां आगे चला

इसलिए गरीब सवर्णों का हुआ है भला

नरेंद्र मोदी जी के साथ दोस्ती करने की मेरे पास है कला

इसलिए कांग्रेस को छोड़कर में बीजेपी की ओर चला

सवर्णों को आरक्षण देकर मोदी जी ने मारा है छक्का

और 2019 में विजय है उनका पक्का

नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी अगर दे देंगें मुझे धक्का

तो मैं कांग्रेस के खिलाफ मारता हूं छक्का

जब केंद्रीय मंत्री इस कविता का पाठ सदन में कर रहे थे तब तमाम अन्य सदस्य इस पर ठहाके लगा रहे थे. उन्होंने ऐसी ही एक कविता मंगलवार को लोकसभा में भी सुनाई थी.