view all

यूपी: योगी ने श्वेतपत्र जारी कर गिनाई पिछली सरकारों की नाकामियां

योगी आदित्यनाथ 2003-17 तक के लिए सरकार के कामकाज पर श्वेतपत्र जारी कर रहे थे

FP Staff

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर पिछली सरकारों के काम-काज का लेखा जोखा पेश किया. वह 2003 से 2017 तक के लिए पिछली सरकारों का लेखा-जोखा पेश कर रहे थे.

उन्होंने पिछली सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि पिछली सरकारों की नीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.


उन्होंने पिछली सरकार को बताया भ्रष्ट

उन्होंने कहा कि जनता को सरकार का काम जानने का हक है. उन्होंने अपने राज में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कारण पीएसयू को 91,000 करोड़ का घाटा हुआ.

उन्होंने श्वेतपत्र जारी कर कहा कि सरकार का घाटा 3 प्रतिशत से ज्यादा रहा. उन्होंने यह भी कहा कि एसपी सरकार ने अपने दौर में कई कारनामे किए.

उन्होंने जानकारी दी कि अपनी सरकार के काम के बारे में वह मंगलवार को बताएंगे.