view all

योगी दिल्ली में: यूपी में मंत्रियों के विभागों पर फैसला आज?

मुख्‍यमंत्री चुने जाने के बाद यह उनका पहला दिल्‍ली दौरा होगा.

FP Staff

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम योगी आदित्‍यनाथ मंगलवार को दिल्‍ली आ रहे हैं. मुख्‍यमंत्री चुने जाने के बाद यह उनका पहला दिल्‍ली दौरा होगा. सूत्रों के मुताबिक वह मंत्रियों के विभाग के बंटवारे पर बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से चर्चा करेंगे. उनसे राय-मशविरा करने के बाद विभागों का बंटवारा किया जा सकता है.

मुख्‍यमंत्री का पीएम मोदी, राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति से मिलने का भी कार्यक्रम है. वह संसद भी जा सकते हैं. माना जा रहा है कि वह सांसद पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं.


उत्तर प्रदेश की नई सरकार ने कामकाज संभालने के बाद सोमवार को पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधान सचिवों और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ लोकभवन में सूबे के अधिकारियों के साथ बैठक की. योगी ने खड़े होकर सभी अधिकारियों को ईमानदारी, स्वच्छता और स्पष्टता की शपथ दिलाई.

मुख्यमंत्री योगी ने सभी को अपनी सम्पत्तियों का ब्योरा देने के लिए कहा. आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 15 दिनों के भीतर अपनी चल, अचल संपत्ति और आयकर का ब्योरा दें, वे संकल्प पत्र पढ़ें और उसे लागू करें.