view all

अपराधियों को उन्हीं की भाषा में देंगे जवाब: योगी आदित्यनाथ

योगी ने विधानसभा में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे थे

Bhasha

कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के लगातार हमले का सामना कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अपराध और अपराधियों से ‘सख्ती और निर्ममता’ से निपटा जाएगा और माफिया जिस भाषा में समझेंगे, उन्हें उसी भाषा में समझाया जाएगा.

योगी ने विधानसभा में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में कहा, ‘मैं मानता हूं कि घटनाएं हो रही हैं...लेकिन जब मरना होता है तो सांस ज्यादा तेज चलती है. हम तय कर चुके हैं कि अपराध और अपराधियों तथा उनके संरक्षणदाताओं के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है. हम ऐसे तत्वों से सख्ती से और निर्ममता से निपटेंगे. गरीब, निरीह और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.’


मुख्यमंत्री ने अपराधियों और माफियाओं को लेकर कहा, ‘आदतें खराब हो गयी हैं. आसानी से छूटने वाली नहीं हैं. लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए और भयमुक्त समाज के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.’

योगी ने पूछा किसने किया यूपी का अपराधीकरण 

उन्होंने पूर्व की एसपी-बीएसपी सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश की राजनीति का अपराधीकरण किया गया. अपराध का राजनीतिकरण किया गया. किसने किया प्रशासन का जातिकरण? किसने किया? ये अभिशाप है और सच्चाई भी है कि अपराधियों का व्यावसायीकरण और तबादलों का औद्योगीकरण किया गया.’

योगी ने कहा, ‘माफिया की दुर्गति कर देंगे. वे जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में समझाएंगे. प्रशासन को खुली छूट दी गयी है और सबकी जवाबदेही तय की गयी है.’

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कार्यसूची पर निर्धारित कामकाज निपटाते हुए सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.