view all

योगी आदित्यनाथ बोले- आतंकियों को 'बिरियानी' खिलाती थी कांग्रेस लेकिन हम 'गोली' खिलाते हैं

योगी ने कहा, कांग्रेस हमारे सेना के जवानों से कहती थी कि आतंकवादी गोली चलाए तब गोली चलाना, क्या यह संभव हो पाएगा कि हम इंतजार करें

FP Staff

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के मकराना में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा बंटवारे की राजनीति की जिसकी वजह से देश में आतंकवाद चरम पर था. लेकिन आज आप देख सकते हैं कि जिन आतंकियों को कांग्रेस बिरयानी खिलाती थी, उन्हें हम गोली खिलाते हैं.'

योगी राजस्थान के मकराना शहर में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के लोग भेदभाव करते थे और देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए कह दिया था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. अगर मुसलमानों का अधिकार है तो देश का हिन्दू कहां जाएगा?'

मकराना में बीजेपी के उम्मीदवार रूपाराम के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विभाजन, बंटवारे की राजनीति की है और इस विभाजन और बंटवारे की राजनीति का यह दुष्परिणाम है कि इस देश के अंदर आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा है.'

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस हमारे सेना के जवानों से कहती थी कि आतंकवादी गोली चलाए तब गोली चलाना..क्या यह संभव हो पायेगा कि इंतजार करेंगे कि कब आंतकवादी गोली चलाएगा तब गोली चलाएंगे.'

बीजेपी नेता ने कहा, 'आज ऐसा नहीं है. जो भारत का संविधान नहीं मानता, भारत की संप्रभुता को नहीं मानता भारत की एकता और अखंडता का दुश्मन है, जो भारत के निर्दोष नागरिकों पर गोली चलाता है, जो भारत के निर्दोष बहादुर जवानों पर कायराना हमला करता है उसका स्थान इस धरती पर तो नहीं, यमराज के घर ही उसका स्थान होगा.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी आएगी मकराना के मार्बल की चमक को फीकी करेगी, यहां की पहचान को धूमिल करेगी.

कांग्रेस पर देश के जवानों की शहादत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि उसने राजनीतिक स्वार्थों के लिए इस देश में आतंकवाद को पनपाया है और नक्सलवाद को पनपने दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न कोई नेता है, न वहां कोई नीति है, वहां ना कोई नेक नियति है. उन्होंने कहा कि राजस्थान ने विगत पांच वर्षों में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में नई उंचाईयों को

छुआ है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)