view all

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सब्सिडी: योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, 'उनकी सरकार में विकास सबका होगा, किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा'

FP Staff
16:06 (IST)

हम लोगों ने तय किया है 15 जून तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं. हम सभी सांसद, विधायक देखें कहीं भी शिकायत मिले तो मुझे लिख कर दें. मैं कार्य करने के लिए तैयार हूं.

16:05 (IST)

अब हम पूरी तैयारी के साथ कार्य करेंगे. मुझे 40 सीट जीतने का लक्ष्य मिला था. जिन गरीबों की कोई सुनवाई होती थी उनके लिए मैं कार्य करने वाला हूं. हम यहां मौज मस्ती करने नहीं आए हैं.

19:37 (IST)

गोरखधान मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की विशेष पूजा-अर्चना

19:11 (IST)

आज रात गोरखपुर में ही रुकेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

19:07 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पहुंचे

18:53 (IST)

18:52 (IST)

18:37 (IST)

लखनऊ, नोएडा या गाजियाबाद में यात्रियों के ठहरने के लिए कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण होगा

18:35 (IST)

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ ऋद्धालुओं को सरकार 1 लाख रूपए का अनुदान देगी

18:34 (IST)

उत्तर प्रदेश में किसानों, मजदूरों, नौजवानों, छात्रों के लिए हमारी सरकार के पास योजना है

18:33 (IST)

प्रदेश में लाइसेंसधारी और मानकों का पालन करने वाले बूचड़खानों को कोई समस्या नहीं होगी

18:32 (IST)

हमें पूरे राज्य में कन्याओं, बालिकाओं को पूरी सुरक्षा देनी होगी

18:31 (IST)

पीएम मोदी, अमित शाह ने मुझे 22 करोड़ जनता की सेवा करने का मौका दिया है

18:29 (IST)

उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में मुझे सबका सहयोग चाहिए

18:28 (IST)

मेरे लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदर्श पुरुष हैं

18:27 (IST)

संकल्पपत्र के सारे वादे हम पूरे करेंगे

18:26 (IST)

मुख्यमंत्री केवल पद नहीं, मेरे लिए कर्तव्य भी है

18:26 (IST)

चीनी मिलों के जीर्णोद्धार के लिए काम करेंगे

18:22 (IST)

18:22 (IST)

सबके साथ, सबके विकास की राह पर चलेगी उत्तर प्रदेश सरकार

18:21 (IST)

हमारी सरकार किसी के लिए भी तुष्टिकरण नहीं करेगी

18:21 (IST)

सबके साथ, सबके विकास की राह पर चलेगी उत्तर प्रदेश सरकार

18:19 (IST)

कर्मचारियों के लिए सरकारें संवेदनशील नहीं थीं

18:18 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है

18:18 (IST)

यूपी में माताएं, बहनें और कारोबारी सुरक्षित महसूस नहीं करते थे

18:17 (IST)

पीएम मोदी, अमित शाह की रणनीति से यूपी में मिला प्रचंड बहुमत

18:16 (IST)

18:16 (IST)

गोरखपुर के एमपी इंटर कॉलेज में बोल रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार अपने शहर गोरखपुर पहुंचे. एयरपोर्ट से सबसे पहले वो यहां के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज पहुंचे... जहां एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनका स्वागत औऱ अभिनंदन किया गया. योगी का यहां उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.

देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ यहां के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर गए और वहां विशेष पूजा-अर्चना की.


मुख्यमंत्री के गोरखपुर पहुंचने पर बीजेपी समर्थकों में उत्साह का माहौल है. योगी के स्वागत के लिए पूरे गोरखपुर शहर को जबरदस्त तरीके से सजाया-संवारा गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की रात गोरखपुर में बिताएंगे.